03 Aptitude Quiz with Solution Hindi

1 >>Q61. एक आदमी ने दो रेडियो जिनमें एक को 10% हानि तथा दूसरे को 10% लाभ पर बेचा, तो प्रतिशत हानि क्या होगी? ?
  • (A) 1% हानि
  • (B) 1% ​लाभ
  • (C) 2% हानि
  • (D) 2% लाभ
2 >>Q62. यदि एक रेलगाड़ी की लम्बाई 150 मी है और यह एक खम्भे को 12 सेकण्ड में पार करती है तो किमी/घण्टे में इस रेलगाड़ी की गति कितनी है? ?
  • (A) 60
  • (B) 50
  • (C) 75
  • (D) 45
3 >>Q63. चार घण्टियाँ 6, 8, 12 व 18 सेकण्ड के अन्तराल पर बजती हैं। यदि वे एकसाथ 12 बजे बजना शुरू होती हैं, तो वह न्यूनतम समय क्या हैं, तब वे फिर साथ-साथ बजेंगी? ?
  • (A) 1 मिनट और 12 सेकण्ड
  • (B) 1 मिनट और 15 सेकण्ड
  • (C) 1 मिनट और 20 सेकण्ड
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4 >>Q64. पेट्रोल की कीमतें 10% कम हो गई। एक उपभोक्ता पेट्रोल की खपत कितनी बढ़ाए ताकि उसका पेट्रोल पर व्यय नहीं घटे? ?
  • (A) 11 ¹/9%
  • (B) 12 ¹/3%
  • (C) 10 ¹/2%
  • (D) 0.14
5 >>Q65. अपनी सामान्य गति का 6/7 चलने पर एक आदमी को 25 मिनट की देरी हो जाती है। उसका सामान्य समय ज्ञात करें। ?
  • (A) 1 घण्टा 20 मिनट
  • (B) 2 घण्टा 30 मिनट
  • (C) 3 घण्टे
  • (D) 4 घण्टे 10 मिनट
6 >>Q66. दो बर्तनों की क्षमता 120 लीटर एवं 56 लीटर है। उस बर्तन की क्षमता क्या होगी जिससे दोनों में भरा तेल पूर्णतया मापा जा सके? ?
  • (A) 7850 घन सेमी
  • (B) 9500 घन सेमी
  • (C) 8000 घन सेमी
  • (D) 7500 घन सेमी
7 >>Q68. कोई बस किसी स्थान से दोपहर 12 : 25 बजे निकलती है और गन्तव्य स्थल 10 : 45 प्रात: पहुँचती है। यात्रा का अवधि है– ?
  • (A) 22 घण्टे 40 मिनट
  • (B) 24 घण्टे 20 मिनट
  • (C) 22 घण्टे 20 मिनट
  • (D) 24 घण्टे 40 मिनट
8 >>Q69. 1 मिनट 12 सेकण्ड, 1 घण्टे का कितना प्रतिशत है? ?
  • (A) 0.02
  • (B) 0.12
  • (C) 0.1
  • (D) 0.2
9 >>Q70. यदि किसी संख्या को 125 से भाग दिया जाता है, तो शेष 25 बचता है। यदि 11 से भाग दिया जाता है, तो शेषफल बचेगा– ?
  • (A) 4
  • (B) 3
  • (C) 25
  • (D) 20
10 >>Q71. √625/5 × √144/3 × 0.07 का मान होगा– ?
  • (A) 14
  • (B) 0.14
  • (C) 1.4
  • (D) 140
11 >>Q72. किसी निश्चित धन पर 2 वर्ष में चक्रवद्धि ब्याज रु. 41 तथा साधारण ब्याज रु. 40 हैं। ब्याज की दर कितनी प्रतिशत होगी? ?
  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 4
12 >>Q73. किसी परीक्षा में 38% परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान में फेल हुए, 29% परीक्षार्थी गणित में तथा 10% परीक्षार्थी दोनों में फेल हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत परीक्षार्थी पास होंगे? ?
  • (A) 45
  • (B) 43
  • (C) 50
  • (D) 40
13 >>Q74. कोई व्यापारी अपनी खाद्य वस्तु की कीमत को 10% कम करता है, तो खाद्य वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत वृद्धि करेगा कि उसके खाद्य मूल्य में कोई परिवर्तन न हो? ?
  • (A) 9 ¹/11
  • (B) 11 ¹/9
  • (C) 10
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14 >>Q26. वह छोटी-से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसमें 27, 42, 63 और 84 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 21 शेष बचे। ?
  • (A) 760
  • (B) 745
  • (C) 777
  • (D) 767
15 >>Q27. 200 तक कितनी संख्याएँ ऐसी हैं, जो 2 और 3 दोनों से विभाज्य हैं? ?
  • (A) 35
  • (B) 27
  • (C) 29
  • (D) 33