1 >>Q11. यदि समअष्टभुज का प्रत्येक अन्त:कोण 135° हैं, तो अष्टभुज का बाह्य कोण होगा- ?
2 >>Q12. एक विद्यालय में 85 लड़के व 35 लड़कियों ने सार्वजनिक परीक्षा दी। लड़कों का माध्य प्राप्त अंक 40% व लड़कियों का माध्य प्राप्त अंक 60% था, तो विद्यालय का औसत प्राप्त अंक प्रतिशत में बताइए। ?
3 >>Q13. कोई धनराशि सरल ब्याज पर 20 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। कितने वर्ष में वह चार गुनी होगी? ?
4 >>Q99. एक टेलीविजन तथा फ्रीज में से प्रत्येक को रु. 12000 में बेचा गया। यदि टेलीविजन को उसके लागत मूल्य के 20% लाभ पर बेचा गया हो, तो पूरे सौदे में कुल कितना लाभ या हानि हुई? ?
5 >>Q15. 4800 का 36%×1320 का 0.2% बराबर है– ?
6 >>Q16. 741560 + 935416 + 1143 + 17364 बराबर है– ?
7 >>Q17. (7857 + 3596 + 4123) ÷ 96 बराबर है– ?
8 >>Q18. एक व्यक्ति स्थान A से B तक की दूरी 5 किमी/घण्टा की रफ्तार से जाता है और 4 किमी/घण्टा की रफ्तार से वापस आ जाता है, तो उसकी औसत चाल क्या होगी? ?
9 >>Q19. 100 एवं 300 के बीच 13 की गुणज संख्याएँ हैं– ?
10 >>Q20. चार घण्टियाँ पहले साथ बजीत हैं और फिर क्रमश: 6 सेकण्ड, 7 सेकण्ड, 8 सेकण्ड और 9 सेकण्ड के अन्तराल में बजती हैं। प्रत्येक घण्टें में घण्टियाँ कितनी बार एकसाथ बजेंगी और किस अन्तराल में (सेकण्ड)? ?
11 >>Q21. एक बन्दर 30 मी ऊँचे खम्भे पर चढ़ने का प्रयास करता है। पहले मिनट में वह 15 मी चढ़ जाता है पर दूसरे मिनट में 12 मी फिसल जाता है। इस दर से वह कितनी देर में खम्भे के शीर्ष पर चढ़ जाएगा? ?
12 >>Q22. जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि की दर 5% है। यदि किसी शहर की वर्तमान जनसंख्या 140000 हो, तो तीन वर्ष के बाद उस शहर की जनसंख्या लगभग कितनी हो जाएगी? ?
13 >>Q23. तीन वर्ष के बाद 6% प्रति वर्ष की दर से रु. 5760 की राशि पर साधारण ब्याज की राशि कितनी होगी? ?
14 >>Q24. 22 लोगों के बीच रु. 41910 की राशि यदि समान रूप से बाँटी जाए, तो प्रत्येक व्यक्ति को कितनी राशि मिलेगी? ?
15 >>Q25. 108 मी लम्बी एक रेलगाड़ी 20 सेकण्ड में बिजली के एक खम्भे को पार कर जाती है। रेलगाड़ी की चाल क्या है? ?
- (A) 65°
- (B) 75°
- (C) 45°
- (D) 70°
- (A) 50.6
- (B) 54.16
- (C) 45.83
- (D) 48.53
- (A) 40
- (B) 50
- (C) 60
- (D) 80
- (A) न लाभ न हानि
- (B) रु. 1000 की हानि
- (C) रु. 1000 का लाभ
- (D) रु. 1200 की हानि
- (A) 4535.52
- (B) 4551.36
- (C) 4561.92
- (D) 4572.48
- (A) 1694583
- (B) 1695438
- (C) 1695483
- (D) 1659483
- (A) 155.06
- (B) 162.25
- (C) 151.83
- (D) 165.7
- (A) 35/9 किमी/घण्टा
- (B) 40/9 किमी/घण्टा
- (C) 46/9 किमी/घण्टा
- (D) 50/9 किमी/घण्टा
- (A) 18
- (B) 16
- (C) 21
- (D) 13
- (A) 14; 480
- (B) 12; 504
- (C) 7; 504
- (D) 16; 580
- (A) 10 मिनट
- (B) 12 मिनट
- (C) 11 मिनट
- (D) 15 मिनट
- (A) 164000
- (B) 153000
- (C) 162000
- (D) 157000
- (A) रु. 1042.50
- (B) रु. 1036.80
- (C) रु. 1024.70
- (D) रु. 1060.20
- (A) रु. 1905
- (B) रु. 1720
- (C) रु. 1908
- (D) रु. 1910
- (A) 36.5 किमी/घण्टा
- (B) 32.4 किमी/घण्टा
- (C) 60 किमी/घण्टा
- (D) 28.6 किमी/घण्टा