1 >>Q94. 115 2/3 – 13 1/7 + 22 1/5 का योग..... होगा। ?
2 >>Q96. एक कक्षा में 15 लड़कों की औसत आयु 11 वर्ष है। यदि 9 वर्ष के 5 लड़के कक्षा में और सम्मिलित हो जाएँ, तो अब उनकी औसत आयु होगी– ?
3 >>Q97. एक मकान की कीमत रु. 40000 है और उसमें रखे सामान की रु. 15000 मकान और उसमें रखी वस्तुओं को अग्नि के विरुद्ध, उसके मूल्य के 80% पर बीमा कराने में कितना प्रीमियम प्रतिवर्ष देना होगा यदि प्रीमियम 7.5% है? ?
4 >>Q98. वह बड़ी-से-बड़ी संख्या ज्ञात करें जिसको 1050, 1250 और 1650 में भाग देने पर क्रमश: 43, 31 तथा 7 शेष बचे। ?
5 >>Q53. 8 पुरुषों का औसत भार 1.5 किग्रा बढ़ जाता है जब एक नया पुरुष 65 किग्रा भार वाले व्यक्ति के स्थान पर आ जाता है। नये व्यक्ति का भार बताइए। ?
6 >>Q54. 171 मी लम्बी एक रेलगाड़ी 45 किमी/घण्टे की गति से चलते हुए 229 मी लम्बे एक पुल को कितने समय में पार कर लेगी? ?
7 >>Q55. 80.40 ÷ 20 – (–42) का मान होगा– ?
8 >>Q56. एक कक्षा में 40 विद्यार्थी हैं। एक दिन 7/10 विद्यार्थी उपस्थित थे। उस दिन अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या क्या है? ?
9 >>Q57. एक कक्षा में 50 लड़के हैं। उनका औसत वजन 45 किग्रा है। यदि लड़का कक्षा छोड़ता है, तो औसत 100 ग्राम से कम हो जाता है। कक्षा छोड़ने वाले लड़कों का वजन है– ?
10 >>Q58. कोई धन 10 वर्ष में दोगुना हो जाता है। उसी दर से वह धन कितने वर्ष में तीन गुना हो जाएगा? ?
11 >>Q59. 20 सेमी ×10 सेमी की कितनी ईंटों से 25 मी ×16 मी का फर्श फर्श बनाया जा सकता है? ?
12 >>Q56. एक व्यापारी एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 14% की छूट देता है। यदि वस्तु का विक्रय मूल्य रु. 645 हो, तो वस्तु का अंकित मूल्य होगा– ?
13 >>Q57. एक रेलगाड़ी 60 किमी/घण्टा की चाल से चलकर 4 घण्टे में जयपुर से दिल्ली पहुँचती है यदि किसकी चाल 80 किमी/घण्टा हो, तो इसे पहुँचने में कितना समय लगेगा? ?
14 >>Q58. दो रेलगाड़ियाँ जिनकी लम्बाई क्रमश: 180 मी तथा 220 मी है, एक-दूसरे की विपरीत दिशा में क्रमश: 40 किमी/घण्टा एवं 50 किमी/घण्टा के वेग से दौड़ रही हैं। एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा? ?
15 >>Q59. एक स्थान A से दूसरे स्थान B तक एक मोटरसाइकिल की औसत गति 65 किमी/घण्टा है तथा B, से A तक आने में औसत गति 60 किमी/घण्टा है पूरी यात्रा में उसकी औसत गति क्या है? ?
- (A) 105 71/124
- (B) 124 76/105
- (C) 142 76/105
- (D) 105 92/105
- (A) 20 वर्ष
- (B) 10 वर्ष
- (C) 10.5 वर्ष
- (D) 10.33 वर्ष
- (A) रु. 3300
- (B) रु. 2300
- (C) रु. 5425
- (D) रु. 3425
- (A) 63
- (B) 53
- (C) 73
- (D) 59
- (A) 70 किग्रा
- (B) 74 किग्रा
- (C) 76 किग्रा
- (D) 77 किग्रा
- (A) 30 सेकण्ड
- (B) 35 सेकण्ड
- (C) 32 सेकण्ड
- (D) 40 सेकण्ड
- (A) 497.8
- (B) 5.786
- (C) 947
- (D) 8.22
- (A) 15
- (B) 20
- (C) 17
- (D) 12
- (A) 49.9 किग्रा
- (B) 48.5 किग्रा
- (C) 50.5 किग्रा
- (D) 50 किग्रा
- (A) 25
- (B) 20
- (C) 30
- (D) 15
- (A) 30000
- (B) 20000
- (C) 25000
- (D) 40000
- (A) रु. 800
- (B) रु. 810
- (C) रु. 750
- (D) रु. 775
- (A) 2 घण्टे 30 मिनट
- (B) 2 घण्टे
- (C) 3 घण्टे 20 मिनट
- (D) 3 घण्टे
- (A) 16 सेकण्ड
- (B) 17 सेकण्ड
- (C) 18 सेकण्ड
- (D) 22 सेकण्ड
- (A) 60 किमी/घण्टा
- (B) 72.2 किमी/घण्टा
- (C) 62.5 किमी/घण्टा
- (D) 60.8 किमी/घण्टा